बेगमपुरा में छात्रों ने की मारपीट, एक घण्टे खड़ी रही बेगमपुरा एक्सप्रेस
जौनपुर। जम्मू कश्मीर से वाराणसी जा रही बेगमपुरा ट्रेन में छात्रों और एक परिवार के बीच मे तीखी झड़प हो गई , जौनपुर सिटी स्टेशन पर उतरते समय छात्रों ने दो महिलाओं के साथ यात्रा करने वाले युवक की पिटाई कर दी । मौके पर मौजूद राजकीय रेलवे पुलिस ने दो छात्रों को हिरासत में लिया , साथियों को छुड़ाने के लिए सभी छात्र ट्रेन को रोक दिया तो वही पीड़ित ट्रेन यात्री आरोपी छात्रों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के लिये अड़ गया जिसके कारण ट्रेन एक घण्टे तक खड़ी रही। जीआरपी ने सभी स्टूडेंट को ट्रेन से उतार दिया उसके बाद बेगमपुरा वाराणसी के लिए रवाना हुई।
मंगलवार को जम्मू कश्मीर से वाराणसी को जा रही बेगमपुरा ट्रेन में वाराणसी के एक स्कूल के एक सौ से अधिक छात्र सवार थे , ये सभी छात्र शैक्षणिक भ्रमण से वापस लौट रहे थे। ट्रेन के टीटीई ने बताया इस ट्रेन में दो महिला यात्री के साथ एक युवक सफर कर रहा था किसी बात को लेकर इस युवक और छात्रों के बीच विवाद हो गया, युवक और दोनों महिला यात्री जौनपुर सिटी स्टेशन पर उतरने लगे तो इस बीच छात्रों ने युवक पर हमला बोल दिया। मौके मौजूद जीआरपी के जवानों ने दो छात्रों को हिरासत में ले लिया , जिसके चलते अपने साथियों को छुड़ाने के लिए छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया बार बार ट्रेन की चैन पुलिंग करने लगे उधर पीड़ित युवक आरोपी छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने पर अड़ा रहा । करीब एक घण्टे बाद जीआरपी के जवानों सभी छात्रों को ट्रेन से उतारकर गाड़ी को आगे रवाना किया।
जिसका साइड इफ़ेक्ट सैकडों रेल यात्रियों पर पड़ा। म