सुर संगम परिवार ने असहायों में बांटा कम्बल
https://www.shirazehind.com/2022/12/blog-post_872.html
जौनपुर। नगर के चाचकपुर मोहल्ले के मलिन बस्ती में मंगलवार को सुर संगम परिवार के सौजन्य से संस्थाध्यक्ष पंकज सिन्हा ने असहायों के लिए कम्बल वितरण कार्यक्रम किया जिसके मुख्य अतिथि सरंक्षक व कार्यक्रम संयोजक अशोक गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि अरुणा गुप्ता व अजय श्रीवास्तव अवकाशप्राप्त जिला जज रहे। मुख्य अतिथि अशोक गुप्ता ने कहा कि जो काम अकेला आदमी नहीं कर सकता, वही काम चार लोग मिलकर आसानी से कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने ग्रामीण आजीविका मिशन के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दिया। विशिष्ट अतिथि अरुणा गुप्ता ने महिलाओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वपूर्ण कई योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि जिसको भी हमारे सहयोग की आवश्यकता होगी, हम सदैव सहयोग व जानकारी देने के लिए तत्पर रहूंगी। अजय श्रीवास्तव ने कहा कि हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक मामलों को आप लोग स्वयं बातचीत करके निपटा लें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पंकज श्रीवास्तव ने अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ संरक्षक आनन्द मोहन श्रीवास्तव, कैप्टन एसपी सिंह, मनीष श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, शिवशंकर साहनी, लोकेश साहू, मनीष एडवोकेट; विवेक सिंह, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, सुलभ श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शैली गगन ने किया।