मौलाना यासूब अब्बास का आगमन जौनपुर ज़िले में मंगलवार को.
https://www.shirazehind.com/2022/12/blog-post_840.html
जौनपुर। ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना डॉ.यासूब अब्बास का मंगलवार को जिले में आगमन हो रहा है। वे लखनऊ से सुबह चलकर सीधे बक्शा थाना क्षेत्र के रन्नो गांव में पहुंचेगें जहां मौलाना हसन अकबर द्वारा आयोजित मजलिसे फातमी को खिताब करेगें। यहां से वे दोपहर तीन बजे सीधे नगर के नासिरिया अरबी कॉलेज हमाम दरवाजा पहुंचेगें जहां तीन दिवसीय मजलिसे फातमी के दूसरे दिन शाम को मजलिस खेताब करेगें।