समोधपुर पीजी कॉलेज में मनाई गई महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जन्म जयंती

 

सुइथाकला, जौनपुर ।गांधी स्मारक पीजी कालेज समोधपुर जौनपुर में रविवार को तमिल महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जन्म-जयंती मनाई गई । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इसमें शिक्षक, छात्र- छात्राएं व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित हुए । संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर आर.सी.सिंह ने महाकवि सुब्रमण्यम स्वामी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला । उन्होंने बताया कि महाकवि भारती का तमिल, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, बंगाली आदि भाषाओं पर अधिकार था । पद्य और गद्य में कई कृतियों का प्रणयन किया । उन्होंने अनेक समाचार पत्रों के सम्पादन भी किए जिनमें 'स्वदेश मित्रम', 'इंडिया', 'बाला भारतम' आदि प्रमुख हैं । राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष   प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि कवि सुब्रमण्यम ने स्वतंत्रता आंदोलन से प्रेरित होकर कई रचनाएँ लिखीं  जिसका परिणाम यह हुआ कि दक्षिण भारत के आम जन भी आजादी के संग्राम में सक्रिय रूप से सम्मिलित हुए । हिंदी विभागाध्यक्ष श्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि तमिल महाकवि ने 40 वर्ष की अल्पायु में ही काव्य सृजन के साथ साथ समाज सुधार के लिए बहुत से कार्य किए । उन्होंने जाति निषेध, बाल विवाह निषेध आदि उत्कृष्ट कार्य किए ।

कार्यक्रम का संचालन डॉ आलोक प्रताप सिंह विसेन ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ लालमणि प्रजापति ने किया । इस अवसर पर डॉ नीलमणि सिंह, डॉ इंद्र बहादुर सिंह, श्री विकास कुमार यादव व अन्य शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 7680108319084548450

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item