पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मंत्री के बयान से नाराज शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

 

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय कस्बा स्थित ग्रामोदय इंटर कालेज पर गुरुवार को शिक्षकों व कर्मचारियों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन पुरानी पेंशन बहाली को लेकर केंद्रीय मंत्री के दिये बयान पर रोष व्यक्त करते हुए सरकार को चेतावनी को लेकर किया गया। माध्यमिक शिक्षक संघ सेवारत के प्रांतीय निर्देश पर हुए इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने करते हुए कहा कि विगत दिनों लोकसभा में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने बयान दिया था कि पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की सरकार की कोई योजना नहीं है। एनपीएस में जमा धनराशि भी वापस नहीं की जायेगी। उनका यह बयान तानाशाही का प्रतीक है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विनोद राय, गुलाब चंद उपाध्याय, ज्ञान प्रकाश सिंह, जय कृष्ण राय, सर्वेश राय, मनोज राय सहित तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 7249080448121896242

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item