जीएसटी पर जनपद बंद अभी नहीं:-इंदु सिंह
https://www.shirazehind.com/2022/12/blog-post_818.html
जौनपुर। व्यापार मंडल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु ने कहा है कि जीएसटी विभाग द्वारा सर्वे छापे के नाम पर व्यापारिक उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने इस कार्यवाही पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। जिलाध्यक्ष इंदू सिंह ने आगे कहा कि इस संबंध में जौनपुर बंद का आवाहन अभी नहीं किया जाएगा। आने वाले रविवार 18 दिसंबर को लखनऊ में प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक में आगामी रणनीति तय की जाएगी। प्रांतीय नेतृत्व इस बात का संज्ञान लेकर संबंधित विषय पर माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार, माननीय वित्त मंत्री भारत सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करा दिया है। किसी भी तरह का बंद का आवाह्न हमारे व्यापार मंडल ने नही किया है। इस आशय की सूचना ज़िला महामंत्री आरिफ हबीब ने दी है।