सिगरेट न देने पर दबंगों ने दुकान में की तोड़—फोड़
https://www.shirazehind.com/2022/12/blog-post_77.html
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिरकोनी बाजार में गुरुवार की देर रात को दबंगों सिगरेट न देने पर दुकान में जमकर तोड़—फोड़ किया। दुकान का सारा सामान निकालकर बाहर फेंक दिया। काफी देर तक बाजार में दहशत का माहौल बना रहा।जानकारी के अनुसार सिरकोनी गांव निवासी सन्तोष गुप्ता की बाजार में पान, सिगरेट आदि की दुकान है। रात को लगभग नौ बजे वह दुकान बंद करके घर जा रहा था। उसी समय कुछ दबंग पहुंच गये जिन्होंने आवाज देकर रोका। साथ दुकान खोलकर सिगरेट, गुटखा देने का दबाव बनाने लगे।उसने लाइट न होने के कारण दुकान खोलने से मना कर दिया तो वे गाली देकर धमकी देते हुये चले गये। जब सन्तोष अपने घर पहुंच गया तो वह युवक कुछ अन्य लड़कों को लेकर दुकान पहुंचकर उसमें रखे सारा सामान बाहर फेंकते हुये जमकर तोड़फोड़ किये। यह देखकर बाजार में रहने वाले दुकानदार पहले तो दहशत में आ गये लेकिन एकजुट होकर विरोध किये। जब दबंग नहीं मानें तो उन लोगों को पीट कर संतोष तथा पुलिस को सूचना दिया। मौके पर संतोष के साथ पुलिस भी पहुंच गयी जहां से दो बदमाशों को बाजारवासियों ने पुलिस को सौंप दिया। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मनबढ़ टाइप के युवक थे। दोनों पक्षों को बुलाया गया है। कार्यवाही की जा रही है। दबंगों को बख्शा नहीं जाएगा।