शिक्षक की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया
https://www.shirazehind.com/2022/12/blog-post_769.html
नौपेड़वा: जनता इंटर कालेज खपरहा के शिक्षक परविंद कुमार श्रीवास्तव की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. इस घटना के बाद से परिवार सदमे में है. वहीं कालेज के लोगों को अभी तक यकीन नहीं हो रहा है कि टीचर अब उनके बीच नहीं है.
बता दें कि जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के बबूरा गांव निवासी परविन्द कुमार श्रीवास्तव 47 वर्ष जनता इंटर खपरहा में शिक्षक थे.बीते दिनों उनकी तबीयत बिगड़ने लगी परिजनो द्वारा
आनन-फानन में जिला के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका आप्रेशन किया शनिवार को उनकी इलाज कई दौरान मृत्यु हो गई।अंतिम संस्कार मणिकर्णिका बनारस में पुत्र प्रभात प्रखर श्रीवास्तव द्वारा किया गया ।भाई संतोष श्रीवास्तव व गोपाल श्रीवास्तव उर्फ गुड्डू सहित परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।