नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा , एक युवक की मौत , पांच घायल
https://www.shirazehind.com/2022/12/blog-post_734.html
जौनपुर। लाइनबाजार थाना क्षेत्र के नेवादा गांव के पर नेशनल हाइवे पर कार की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई पीछे बैठा उसका साथी बुरी तरह से जख्मी हो गया ,उधर कार में सवार चार लोग भी जख्मी हुए है । सड़क हादसे में मौत खबर सुनते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगे , पुलिस किसी तरह से आक्रोशित जनता को समझाकर शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
मिली जानकरी के अनुसार वाराणसी- लखनऊ हाइवे पर नेवादा गांव के पास एक कार की चपेट में आने से बाइक सवार युवक विशाल सोनकर 20 वर्ष निवासी चकप्यारअली थाना कोतवाली की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई , पीछे बैठा रोहित गुप्ता पुत्र प्यारेलाल गुप्ता निवासी मानिक चौक बुरी तरह से घायल हो गया। उधर कार चार लोग जख्मी हो गए।
हादसे में युवक की मौत से उसके परिवार वालो में कोहराम मच गया।