टीडी कालेज में हुई मारपीट , एक छात्र बुरी तरह जख्मी
https://www.shirazehind.com/2022/12/blog-post_704.html
जौनपुर। टीडीपीजी कालेज में किसी विवाद को लेकर आधा दर्जन छात्रों ने एक छात्र की जमकर पिटाई कर दी , इस हमले से छात्र के सिर में गम्भीर चोट आयी है , उसे इलाज के लिए पालीटेक्निक चौराहे के पास स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया , डाक्टर ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दो आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार हुसैनाबाद मोहल्ले के निवासी चंदन गौड़ टीडीपीजी कालेज में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है आज वह कालेज गया था , किसी बात को लेकर कालेज परिसर में साइकिल स्टैण्ड के पास आधा दर्जन से अधिक छात्रों ने लात घुसे से जमकर पिटाई करने लगे , इसी बीच सूचना मिलने पर टीडी कालेज पुलिस चौकी की टीम पहुंचकर मारपीट करने वाले दो छात्रों को हिरासत में लेकर थाने ले गई । उधर घायल छात्र को परिजन पालीटेक्निक चौराहे पर स्थित एक निजी चिकित्सालय ले गए , डाक्टर ने छात्र की हालत गम्भीर देखते हुए वाराणसी भेज दिया है।