टीडी कालेज के छात्र को मार पीटकर अधमरा करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
मालूम हो कि बीते शनिवार को टीडीपीजी कालेज परिसर स्थित साइकिल स्टैण्ड के पास बीए प्रथम वर्ष के छात्र चंदन गौड़ निवासी हुसैनाबाद को कुछ छात्रों ने मारपीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया था।लाइनबाजार पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलास कर रही थी।
पुलिस के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत थाना लाइनबाजार पुलिस मुखबीर की सूचना पर वाजिदपुर तिराहा से मु0अ0सं0 552/22 धारा 147/323/504/308 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. अभिनव सिंह पुत्र मोजन कुमार सिंह निवासी धौरहरा थाना जलालपुर जनपद जौनपुर उम्र 20 वर्ष 2- प्रमोद कुमार पुत्र चन्दन चौहान निवासी जमालपुर थाना जलालपुर जनपद जौनपुर उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।