व्यक्ति को स्वस्थ व सकारात्मक रखने का सफल तरीका है योग: राज यादव
https://www.shirazehind.com/2022/12/blog-post_637.html
सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सरजू प्रसाद महाविद्यालय कजगांव में चल रहे 5 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर में योग प्रशिक्षक राज यादव यादव जिला महाविद्यालय प्रभारी युवा भारत पतंजलि जौनपुर ने कहा कि योग से व्यक्ति पूरे दिन फिट सक्रिय और अपने आप सकारात्मक रख सकता है तथा योग से हमारे नैतिक और चारित्रिक विकास होता है। योग हमें जीवन जीने की कला को सिखाता है। हमारे दैनिक जीवन में योग की बहुत उपयोगिता है। हमें स्वस्थ और खुशहाल रहने के प्रतिदिन योग क अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। कालेज के प्रबंधक अवधेश यादव ने छात्र—छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य मुलायम सिंह यादव, विभागाध्यक्ष बीटीसी प्रभाकर यादव, प्रभारी बी.एड. अखिलेश प्रजापति, संदीप कुमार, सुशील यादव, श्रीराम, प्रतिभा राय, विजय सिंह यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।