सुशासन चौपाल में लाभार्थियों को दिया गया योजनाओं का लाभ
https://www.shirazehind.com/2022/12/blog-post_620.html
जौनपुर । सुशासन दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश के क्रम में विकासखंड डोभी की ग्राम पंचायत बीरीबारी जन चौपाल का आयोजन किया गया। जन चौपाल में ग्रामीणों जन शिकायतों को सुनते निस्तारित किए गए । जन चौपाल मे बृद्धा पेंशन के 25, विधवा पेंशन के 10, शौचालय के 25, आवास के 40, आयुष्मान कार्ड के 39 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।
इस दौरान अधिकारियों के द्वारा ग्रामीणों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
जन चौपाल में ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि उचित दर की दुकान पर समय-समय पर मानक के अनुसार राशन का वितरण किया जाता है। जन चौपाल में ग्रामीणों को कंबल का भी वितरण किया गया।
चौपाल में उप जिलाधिकारी केराकत माज अख्तर, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, खंड विकास अधिकारी डॉ० छोटेलाल तिवारी, जिला कृषि अधिकारी के.के सिंह, एडीओ पंचायत अजीत कुमार और ग्राम पंचायत अधिकारी दीपक कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।