पठान फिल्म का विरोध करेगा महासंघ: रामसिंह यादव

 

जौनपुर। विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामसिंह यादव ने कहा कि फिल्में देश व समाज को दिशा देने के लिए होती हैं। शाहरुख खान व दीपिका पादुकोण द्वारा अभिनीत फिल्म पठान देश व समाज में वैमनस्य फैलाने का कार्य करेगी। फिल्म में केसरिया रंग की खिल्ली उड़ाने तथा नारी अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने से विश्व हिंदू महासंघ आक्रोशित है। श्री यादव ने कहा कि फिल्म निर्माताओं को हिंदू संस्कृति का भी ध्यान रखना चाहिए। हम ऐसी किसी भी फिल्म को नहीं चलने देंगे जिसमें हिंदू मान बिंदुओं का उपहास, देवी—देवताओं के अभद्र चित्र व नारी अस्मिता के साथ खिलवाड़ किया गया हो। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने कहा कि विश्व हिंदू महासंघ के साथी अपने जिले में जिलाधिकारी को इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने हेतु ज्ञापन देंगे। सिनेमाघरों के मालिकों से भी अपील करेंगे कि वे इस फिल्म को प्रदर्शित न करें। समाचार पत्रों, न्यूज़ चैनल्स व सोशल साइट्स पर इस फिल्म के विरुद्ध जनमत तैयार किया जाएगा।

Related

जौनपुर 6094008204276208690

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item