महिला क्रिकेट में मोहम्मद हसन की टीम बनी विजेता
https://www.shirazehind.com/2022/12/blog-post_545.html
गाजीपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अंतर महाविद्यालय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप गाजीपुर में खेला गया जिसमें फाइनल मैच में मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज जौनपुर बनाम स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज गाज़ीपुर के बीच खेला गया जिसमें मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज की महिला वर्ग की टीम कैप्टन सबाना रशीद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद हसन की टीम के बल्लेबाज सुप्रिया 29गेंदों पर 49 रन की दमदार पारी खेली जिसमें दूसरे छोर पर बन्ना 24 बॉल पर 38 रन बनाए दोनों बल्लेबाजों के साझेदारी के साथ स्कोर 10 ओवर में 116 रन और सामने की टीम को 117 रन का लक्ष्य दिया स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज बल्लेबाजी करने उतरी गाजीपुर की टीम ने कुल 10 ओवर में मात्र 38 रन ही बना पाए जिसमें सुप्रिया ने मोहम्मद हसन की टीम से बॉलिंग करते हुए 2 ओवर में 5 रन देकर तीन विकेट हासिल किए और मैन ऑफ द मैच भी बनी इसके बाद बड़े अंतर के साथ मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज की टीम वर्ष 2022 के इस चैंपियनशिप में विजेता घोषित हुई इस जानकारी को अवगत होने के बाद कालेज प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने हर्ष व्यक्त किया और कहा कि आज के इस युग मे बालिकाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं महिलाओं को सशक्त होना और मजबूत होना आज के इस युग में बहुत ही आवश्यक है और भविष्य में हर अभिभावक को अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल में भी रुचि प्रदान कर आनी चाहिए इस खबर के प्राप्त होते ही कालेज परिसर में खुशी मनाई गई।