एक तरफ हो रही थी शादी दूसरी तरफ चोरो ने दुल्हन का गहना किया पार
https://www.shirazehind.com/2022/12/blog-post_5.html
जौनपुर। जफराबाद थाना के ठीक सामने स्थित एक मैरेज हाल में घुसकर चोर ने दुल्हन के करीब 15 लाख रुपये के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। गहना चोरी होने की खबर मिलते ही घरातियों बारातियो में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरो तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। यह वारदात करीब रात पौने दस बजे हुई।
जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव के निवासी विनोद सिंह की पुत्री की बारात रविवार की रात वाराणसी से पुष्पांजलि मैरेज हाल में आयी हुई थी। द्वारचार और जायमाल की रश्म पूरी होने के बाद जब दुल्हन का भाई कुछ सामान लेने के लिए दुल्हन के कमरे पहुंचा तो कमरे का ताला टूटा हुआ था कमरे के अंदर पहुंचा तो अटैची का लॉक भी टूटा मिला और गहने का बैग और दस हजार रुपये गायब मिला । गहना और पैसा गायब होने की खबर मिलते ही बारातियों और घरातियों में हड़कम्प मच गया। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक युवक गहने वाला बैग ले जाते हुए दिखाई पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शादी की रस्म पूरी कराने के बाद चोरो की तलाश कर रही है। उधर आक्रोशित दुल्हन के परिजन सीसीटी का डीबीआर अपने कब्जे में लेकर घर चले गए।