कोहरे के चादर में लिपटा जौनपुर, बढ़ी ठंड
https://www.shirazehind.com/2022/12/blog-post_467.html
जौनपुर। शीतलहर ने दस्तक दे दिया है , आज भोर से लेकर दोपहर 11 बजे तक आसमान में कोहरे की चादर बिछी होने के कारण तापमान काफी कम रहा। ठंड बढ़ने से आम जन जीवन प्रभावित रहा । जगह जगह लोग अलाव के सहारे अपने जान को सुरक्षित रखा तो कइयों ने किसी तरह अपना कार्य किया।
ठंड से जनता को राहत देने के लिए जिला प्रशासन क्या व्यवस्था किया है , इस मामले पर एडीएम राम अक्षवर चौहान से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि ठंड से जनता को बचाने के लिए जिले में कुल 13 रैन बसेरा बनाया गया है , 251 जगहों पर अलाव जलाया जा रहा है । शहर में एक स्थायी तथा दो अस्थायी रैन बसेरा बनाया गया है जिसमे कम्बल और रजाई की मुक्कमल व्यवस्था किया गया है।