नकली खाद बेचने वाले दुकानों का लाइसेंस किया जाय निरस्त :डीएम

जौनपुर । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। बैठक में डीएम ने जिम्मेदार अधिकारियों से कहा कि नकली खाद बेचने वाले दुकानदारों का लाइसेंस निस्त करने का आदेश दिया साथ ही चेतावनी दिया कि यदि कोई दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक दाम बेचने न पाए यदि शिकायत मिली तो बख्शा नही जाएगा। 

        बैठक में जिलाधिकारी ने गंभीरतापूर्वक किसानों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। 
      किसानों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत की गई कि नहरों में टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा एक्स ई एन सिंचाई को निर्देशित किया कि नहरों की सिल्ट सफाई कराकर जल्द पानी छोङा जाय। 
       उन्होंने कहा कि सिल्ट सफाई के दौरान स्थानीय किसानों के हस्ताक्षर अवश्य कराएं। जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि ब्लॉक में समूह बनाएं जो खेती के साथ औद्यानिक खेती, मछली पालन भी करें। खेत तालाब के योजना के तहत जिला प्रशासन के द्वारा सहयोग किया जाएगा। 
      जिलाधिकारी ने कहा कि धान क्रय केंद्र पर धान क्रय की कार्यवाही सुचारू रूप से 142 क्रय केंद्र पर चल रही  है किसान अपने नजदीकी धान क्रय केंद्र पर जाकर धान विक्रय कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम अपने धान का सैंपल दिखवाले उसके उपरांत ही क्रय केंद्र पर अपने धान को लेकर आएं। 
         जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को निर्देशित किया कि धान क्रय के संबंध में एक टोल फ्री नंबर जारी करें। सभी किसानों से अपील की है कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध है किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि नकली खाद की शिकायत आने पर सूचित करें संबंधित के खिलाफ लाइसेंस रद्द करते हुए कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 
       उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि कहीं भी ओवरएक्टिंग की शिकायत आई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इसके संबंध में जनपद के दुकानदारों से बैठक कर अवगत करा दें। 
        मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि निराश्रित गौवंशो के संबंध में एक टोल फ्री नंबर जारी करें जिसपर किसान सूचना दे सके कि कहां पर  निराश्रित गोवंश अधिक है। 
      जिलाधिकारी ने उपनिदेशक कृषि को निर्देशित किया कि जनपद के उत्पाद मक्का, मूली और खरबूजा को जी आई टैग करने की कार्यवाही की जाए। 
       अधिशासी अभियंता नलकूप को निर्देशित किया कि 21 खराब पड़े नलकूपों की शीध्र मरम्मत कराकर चालू कराए। 
         इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, किसान वैज्ञानिक डा. संदीप कुमार, डा. हरिओम वर्मा, अपर जिला कृषि अधिकारी डा. रमेश चंद्र यादव, एलडीएम, डीडीएम नावार्ड  सहित अन्य किसान संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 4945059051264774279

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon
:noprob:
:smile:
:shy:
:trope:
:sneered:
:happy:
:escort:
:rapt:
:love:
:heart:
:angry:
:hate:
:sad:
:sigh:
:disappointed:
:cry:
:fear:
:surprise:
:unbelieve:
:shit:
:like:
:dislike:
:clap:
:cuff:
:fist:
:ok:
:file:
:link:
:place:
:contact:

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरेसाप्ताहिकसुझाव

आज की खबरे

जब प्रशासनिक चूक से जमशेदपुर पहुँच गया शिवेंद्र सिंह का शव

खुटहन(जौनपुर) :हिंदी में एक देशी कहावत प्रचलित है- आसमान से गिरे, खजूर पर अटके यानि एक परेशानी से निकलकर दूसरी परेशानी में पड़ जाना। प्रशासनिक चूक के कारण उक्त कहावत की जद में दोनों मृत युवकों के परिजन...

विदेश से 35वें दिन घर पहुंचा शिवेंद्र का शव,मचा कोहराम

 खुटहन (जौनपुर ): तिलवारी गांव निवासी व मालवाहक जहाज में तकनीकी सहायक के पद पर तैनात शिवेंद्र सिंह का शव दुर्घटना के 35 वें दिन बुधवार की भोर चार बजे घर पहुंचा। ताबूत खुलते ही स्वजनों में कोहराम ...

रेलवे स्टेशन से चोर एक माह की बच्ची को लेकर भागा

तालाब में कूदा, लोगों ने पकड़कर बच्ची को लिया वापसहालत बिगड़ी तो चिकित्सकों ने बच्ची को घोषित किया मृतशाहगंज, जौनपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर  दम्पति के बगल सो रहे एक माह के मासूम ब...

प्रभु श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले 3 गिरफ्तार

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी केराकत के निर्देशन में थाना स्थानीय पर पंजीकृत धारा 298 बीएनएस व 67 आईटी एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त जाफर शाह पुत्र जैनू शाह, गु...

पत्रकार प्रतिनिधिमण्डल ने जताया शोक

खेतासराय, जौनपुर। जिले के वरिष्ठ पत्रकार डॉ यशवंत सिंह के निधन पर बुधवार को पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल उनके पैतृक गांव खेतासराय के पोरई खुर्द में पहुंचकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया। उत्तर प्रदेश वर्...

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item