रिश्तेदार बनकर फोन किया और जालसाजो ने खाता किया खाली
जलालपुर। रिश्तेदार बनकर फोन किया फिर कुछ ही देर में खाता खाली होने लगा और मोबाइल पर रुपए निकलने का मैसेज आने लगा जब तक कि कुछ समझ पाते तब तक पूरा खाता खाली हो गया। जालसाजो ने खाते से कुल 76 हजार 999 रूपये उड़ा ले गयें। मामला खालिसपुर खुर्द कुटीर चक्के निवासी आशीष कुमार दुबे का है। उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम एक व्यक्ति ने मेरे मोबाइल नंबर पर फोन कर रिश्तेदार बताया और मोबाइल नंबर 8958556610 से फोन पर एक लिंक मेरे मोबाइल नम्बर पर भेजा लिंक खोलते ही मेरे खाते से 4 बार मे 76 हजार 999 रूपये कट गये। रूपये कटने का अलग-अलग मैसेज मेरे मोबाइल फोन पर आने लगा तो मै घबरा गया और स्थानीय पुलिस चौकी पराऊगंज पर पहुंच कर प्रार्थना पत्र देकर चौकी प्रभारी जितेंद्र भाई पटेल को सूचित किया। प्रभारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए खाते को अवरुद्ध करवाया और आश्वासन दिया कि पुलिस साइबर सेल की मदद से जालसाजी करने वाले व्यक्ति की पहचान होगी और जल्द से जल्द रूपया वापस खाते में लाने का प्रयास करूंगा।