सड़क पर गड्ढे मिलने से डीएम हुए नाराज
https://www.shirazehind.com/2022/12/blog-post_435.html
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा जौनपुर-भदोही मार्ग निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सड़क पर गड्ढे मिले जिस पर नाराजगी दर्ज करते हुए संबंधित एक्स ई एन को स्पष्टीकरण देने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए।
उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में 04 दिन के भीतर सड़क गड्ढा मुक्त कर अवगत कराया जाए।
इस अवसर पर सूरज बिल्डर के प्रोजेक्ट मैनेजर ए.के सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
Dm साहब को जिले के अंदर के सड़क का गड्डा लगता है दिखता ही नही है जिले भर की सड़क पर केलव गड्डा है गड्डा मुक्ति के नाम पर केलव मजाक बाजी हुई है
जवाब देंहटाएंगड्ढा मुक्ति हेतु कितनी धनराशि प्राप्त हुई है,ये पता करके तब ऐसी प्रतिक्रिया व्यक्त करते। जिलाधिकारी महोदय को यथार्थ पता है
जवाब देंहटाएं