जन सेवा एकता मंच ने विद्यालयों में निःशुल्क बांटी कापी—कलम
https://www.shirazehind.com/2022/12/blog-post_423.html
पराऊगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत खर्गसेनपुर प्राथमिक विद्यालय और बोझवा प्राथमिक विद्यालय में जन सेवा एकता मंच द्वारा बच्चों को निःशुल्क कॉपी कलम का वितरण किया गया। विदित हो कि जन सेवा एकता मंच शिक्षा के प्रति बच्चों को प्रोत्साहित कर जागरूक करने का प्रयास कर रही है। इसी क्रम में क्षेत्र के खर्गसेनपुर एवं बोझवा प्राथमिक विद्यालय पर मंच ने कॉपी कलम का वितरण किया। इस मौके पर मंच के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा के प्रति छात्रों को जागरूक करने तथा जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए एवं लोगों की मद करने के लिए मंच निरंतर कार्य कर रही है। कार्यक्रम में दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों ने अपनी रुचि दिखाते हुए मंच के कार्यों का स्वागत करते हुये स्वात किया। द्वारा बच्चों से अनेक प्रश्न पूछे गए जिसका बच्चों ने बिल्कुल सही उत्तर दिया। इस अवसर पर सचिव संतोष सरोज, प्रेमचंद विश्वकर्मा, शुभम खैरवार, बृजेश बिंद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।