ईओ गौराबादशाहपुर ने स्वच्छता अभियान का किया शुभारम्भ
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। स्वच्छ भारत मिशन नगरीय आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत तीन दिवसीय स्वच्छता अभियान का शुभारंभ गुरुवार को स्थानीय नगर पंचायत में हुआ। इस अभियान की शुरुआत कस्बा के ग्रामोदय इंटर कालेज के समीप बन रहे नये नगर पंचायत भवन के पास पड़े कूड़े के ढेर को पास के गड्ढे में डालकर समतलीकरण करके किया जा रहा है। इस बाबत स्थानीय नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी डा. अनुपम सिंह ने बताया कि समतलीकरण के बाद यहां पौधरोपण किया जायेगा। गमले लगाये जायेंगे। इसके साथ ही सेल्फी प्वाइंट बनाया जायेगा। इस दौरान हरेंद्र बिंद, नाहर यादव, रविन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।