लोकतांत्रिक सेनानी रमेश चन्द्र गुप्ता नहीं रहे
https://www.shirazehind.com/2022/12/blog-post_407.html
जौनपुर। लोकतांत्रिक सेनानी रमेश चन्द्र गुप्ता की रात्रि 1:30 बजे निधन हो गया जिसकी जानकारी होने पर परिजन सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। गुरूवार को दोपहर नगर के राम घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। वहीं नायब तहसीलदार विक्रम पासवान एवं क्षेत्रीय लेखपाल सुरेश चंद यादव के अलावा श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली ने पहुंचकर श्री गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके अलावा तमाम समाजसेवी संगठन के लोग मौके पर पहुंचकर शोक जताये। लगभग 85 वर्षीय श्री गुप्ता के निधन की जानकारी होने पर उनके आवास एवं राम घाट पर तमाम लोगों का जमावड़ा लगा जहां सभी ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दिया।