चोरी के सामान समेत एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2022/12/blog-post_360.html
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर जौनपुर के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष राजनारायन चौरसिया के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 शैलेन्द्र सिंह मय हमराही कर्मचारीगण द्वारा शनिवार को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 136/2022 धारा 380 भा0द0वि0 में मुखबिर खास की सूचना पर नाथूपुर राइस मिल तिराहे से समय 08.55 बजे मुकदमा उपरोक्त मे अभियुक्त धीरज कुमार गौतम (21) पुत्र रामसजीवन गौतम नि0 शाहपुर थाना पवारा जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया तथा तथा गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त की निशानदेही पर चोरी गये पंपिग सेट के इंजन का हेड को बरामद किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। बरामद करने वाली पुलिस टीम में पवारा थानाध्यक्ष राजनारायन चौरसिया, उ0नि0 शैलेन्द्र सिंह, हे0का0 सर्वेश कुमार, का0 अभिषेक यादव आदि शामिल रहे।