जिले से विदा हुए रजनीश राय
https://www.shirazehind.com/2022/12/blog-post_352.html
जौनपुर । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा अध्यक्षता में स्थानांतरित अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय के सम्मान में विकास भवन के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन के तत्वावधान में अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा प्रतीक चिन्ह, पुष्पगुच्छ, शॅाल आदि भेंट कर विदाई दी गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि अपर जिलाधिकारी के द्वारा बड़ी कुशलता से अपने दायित्वों का निर्वहन किया गया। शासकीय सेवा में स्थानान्तरण एक नैतिक प्रक्रिया है। उन्होने कहा कि जो भी अधिकारी जिस जगह तैनाती मिले उसे पूरी लगन के साथ कार्य करना चाहिए। किसी भी व्यक्ति को चाहे वह किसी भी पद पर आसीन हो आम जनता के कार्यो को गंभीरता से लेते हुए उसे हल करने का प्रयास करना चाहिए।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं नवागत अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व , कलेक्ट्रेट कर्मचारी एवं अधिकारीगणों ने भी सम्बोधित किया।