प्रतियोगिता में अव्वल स्थान पाने वाले बच्चो को किया गया सम्मानित
जौनपुर। गुरुवार को इंग्लिश मीडियम प्राईमरी स्कूल चकताली, सिरकोन के प्रांगण में माधोपट्टी न्याय पंचायत की बैठक आहूत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण सभी उपस्थित शिक्षक संकुल के द्वारा किया गया। बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवम् स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। उपस्थित सभी संकुल एवम् अध्यापकों का बैज अलंकरण विद्यालय के बाल संसद के सदस्यों द्वारा किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उषा सिंह द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत अपने स्वागत उद्बोधन द्वारा किया।
आज की बैठक के एजेंडे को नोडल शिक्षक राम कृष्ण विश्वकर्मा एवम् अन्य सभी शिक्षक संकुल द्वारा प्रस्तुत किया गया। आज के शिक्षक संकुल के एजेंडा को विद्यालय की सहायक अध्यापिका शिप्रा सिंह तथा रंजना तिवारी के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम सभी उपस्थित अध्यापकों के समाने प्रस्तुत किया गया तथा विद्यालय के कुछ कार्यों की वीडियो भी प्रोजेक्ट के माध्यम से दोनो शिक्षिकाओं ने प्रस्तुत किया।
आज के संकुल बैठक में एसआरजी अखिलेश सिंह का भी सुभागमन हुआ जिनका स्वागत कक्षा 5 की छात्र काजल द्वारा तिलक लगाकर किया गया।
ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में हमारे विद्यालय की छात्राएं ब्लॉक स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किए थे, उन सभी छात्राओं को एसआरजी अखिलेश सिंह के कर कमलों से पूर्व में प्राप्त प्रमाण पत्र को प्रदान कर उन्हे सम्मानित किया गया।
आज के कार्यक्रम में एसआरजी अखिलेश सिंह, एआरपी सुनील सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ सिरकोनी के संगठन मंत्री राकेश पांडेय,वरिष्ठ नोडल शिक्षक राम कृष्ण विश्वकर्मा, सभी शिक्षक संकुल रोली अस्थाना, पूनम यादव, अनुराग यादव, आनंद प्रकाश, तथा माधोपट्टी न्याय पंचायत के 12 विद्यालयों के शिक्षक सुधीर सिंह, प्रतिभा सिंह, सरिता चौहान, सरिता सिंह, सुनीता मौर्य, संदीप शर्मा, सुनीता यादव, रविंद्र सिंह, आदेश जी तथा प्राथमिक विद्यालय चकताली के सहायक अध्यापिका रंजना तिवारी, रोली अस्थाना, पूनम राव, शिप्रा सिंह, तथा हमारी रसोइया मीना देवी तथा इंदा देवी तथा बच्चें उपस्थित रहे।
आज के सफल कार्यक्रम का संचालन एवम् आभार ज्ञापन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका dr उषा सिंह ने किया। आज के शिक्षक संकुल के बैठक का समस्त एजेंडा प्रोजेक्टर के माध्यम से टीम चकताली की अध्यापिकाओं द्वारा किया गया।