कोटेदार की सड़क दुर्घटना में मौत
https://www.shirazehind.com/2022/12/blog-post_311.html
गौराबादशाहपुर (जौनपुर) धर्मापुर ब्लॉक के केशवपुर मुस्तफाबाद निवासी तथा केशवपुर के कोटेदार विनय यादव की केशवपुर रेलवे क्रासिंग के पास सड़क दुर्घटना में शनिवार की शाम मौके पर ही मौत हो गई।
केशवपुर के राजस्व गांव मुस्तफाबाद निवासी कोटेदार विनय यादव 51 किसी कार्यवश गौराबादशाहपुर की तरफ गए थे जहां से वापस आते समय शाम लगभग साढ़े पांच बजे जौनपुर आजमगढ़ हाईवे पर स्थित केशवपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास वह जैसे ही अपने घर की तरफ जाने को मुड़े तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना के फलस्वरूप कई फीट ऊपर उछलकर सड़क पर गिरे कोटेदार की मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने बोलेरो चालक को गाड़ी सहित घेर लिया जिससे गाड़ी में बैठी हुए महिलाएं काफी सहम गई हालांकि सूचना पर पहुंची गौराबादशाहपुर पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को समझा-बुझाकर शांत किया तथा बोलेरो को चालक सहित हिरासत में ले लिया।