अराधना शुक्ला को अटल सम्मान से किया गया सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2022/12/blog-post_310.html
खेतासराय(जौनपुर) कवि सम्मेलनों एंव मुशायरों के मंचों पर अपनी आवाज़ और शायरी का जादू जगाने वाली कवियत्री आराधना शुक्ला को अटल रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है।पत्रकारों की एक राष्ट्रीय संस्था द्वारा आयोजित भव्य समारोह में आराधना को यह सम्मान सूबे के पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के हाथों दिया गया।
प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा साहित्य के क्षेत्र में उभरते नए लेखकों, कवियों और शायरों को अटल सम्मान से सम्मानित किया जाता है।इस वर्ष यह सम्मान समारोह राजधानी के दीनदयाल उपाध्याय भवन में आयोजित हुआ।जिसमें पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने उभरती कवयित्री आराधना शुक्ला को साहित्य के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए अटल रत्न सम्मान से नवाज़ा।
आराधना शुक्ला शाहगंज नगर में रहती हैं और अनवार पब्लिक स्कूल गोधना में अध्यापिका हैं।हाल के वर्षों में आराधना मुशायरों और कवि सम्मेलनों के मंच का एक बड़ा नाम बन के उभरी हैं।बीते वर्ष उन्हें भोपाल में हिंदी सेवी सम्मान से भी सम्मानित किया गया था।आराधना को अटल रत्न संम्मान मिलने पर साहित्य प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है।