देर शाम तक आंसरशीट की स्कैनिंग करते रहे शिक्षक
https://www.shirazehind.com/2022/12/blog-post_296.html
जौनपुर। सोमवार को जनपद के परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के त्रैमासिक आकलन परीक्षा यानी निपुण असेसमेंट टेस्ट सकुशल संपन्न हो गया। कक्षा एक से कक्षा तीन तक की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह साढ़े नौ बजे से तथा कक्षा चार से कक्षा आठ तक की परीक्षा दोपहर साढ़े बारह बजे से दो बजे तक आयोजित की गई।इस परीक्षा में भरी गई आंसरशीट को स्कैन करके सरल ऐप पर लोड करनी था।जो टाइम टेकेन काम था जिन विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या कम थी वहां स्कैनिंग का कार्य जल्द पूरा हो गया किन्तु जिन विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या अधिक थी वहां के शिक्षक देर शाम तक स्कैनिंग के कार्य में लगे रहें।
आपको बताते चलें कि इस परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जौनपुर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां की गई थी पूरे जिले को जोन और सेक्टरों में बांटकर सेक्टर एवं जोन की देखरेख के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी तथा जिले स्तर पर कन्ट्रोल रूम भी बनाया गया था।