आबकारी निरीक्षक ने दुकानों का किया निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2022/12/blog-post_288.html
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। आबकारी निरीक्षक मछलीशहर इन्द्रजीत कुमार ने शुक्रवार को पवांरा , सरायबीका ,सुजानगंज, मुस्तफाबाद ,बेरमाव स्थित देशी व अंग्रेजी शराब की दुकानों का निरीक्षण किया ।
इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया कि दुकान पर भीड़ नहीं लगना चाहिए।मॉस्क लगाकर ही शराब की बिक्री करें व लोगों को भी जागरुक करें। चेतावनी दी कि किसी प्रकार की मिलावटी शराब व अवैध शराब नहीं बिकना चाहिए तथा ओवर रेटिंग न की जाय , जो रेट निर्धारित है उसी रेट पर बिकना चाहिए अन्यथा कार्रवाई की जायेगी।निर्धारित समय पर ही दुकान खुलने चाहिए ।निर्धारित समय के पहले दुकान खुली पायी जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी । उन्होंने लोगों से अपील की क्षेत्र में कहीं अवैध शराब बन रही हो या बिक रही हो तो तुरन्त थाने पर सूचित करें।चेकिंग अभियान से
दुकानदारों में हड़कम्प मचा हुआ है ।