स्काउट गाइड का पाच दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ
https://www.shirazehind.com/2022/12/blog-post_283.html
मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय प्रो0 रामनाथ पांडेय स्नातकोत्तर महिला मविद्यालय में स्काउट गाइड के पाच दिवसीय शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो0 के के तिवारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया।
इस दौरान छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, भजन एव सांस्कृतिक कार्यक्रम बीएड गाइड प्रशिक्षिकाओ द्वारा प्रस्तुत किए गए। इस दौरान स्काउट गाइड प्रशिक्षिक अजय चौहान , नितेश प्रजापति, धर्मराज विश्वकर्मा के दिशानिर्देश पर कार्यक्रम संचालित कराया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन बीएड विभागाध्यक्ष श्रीमती ज्योति पांडेय द्वारा किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रवक्ता दीपकमणि तिवारी, डा कमलेश पाण्डेय, रविशंकर शुक्ल, परमेंद्र विक्रम सिंह, प्रीति तिवारी, लक्ष्मी मौर्य, धीरज गुप्त आदि लोग मौजूद रहे।