शिविर के माध्यम से प्रत्येक विद्यार्थी अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक होता है
https://www.shirazehind.com/2022/12/blog-post_267.html
जौनपुर । राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ में रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय परिसर में विगत चार दिन से रोवर्स रेंजर्स प्रवेश प्रशिक्षण शिविर चल रहा था।
प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा काव्य पाठ, गीत, कव्वाली, नुक्कड़ नाटक जैसे विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात समापन समारोह के मुख्य अतिथि सल्तनत बहादुर महाविद्यालय बदलापुर के प्राध्यापक डॉ. अशेष उपाध्याय ने रोवर्स रेंजर्स द्वारा बनाए गए टेंट का निरीक्षण करते हुए कहा कि शिविर के माध्यम से प्रत्येक विद्यार्थी अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक होता है और उसमें देश एवं समाज के प्रति सेवा भाव भी उत्पन्न होता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ.गिरीश मणि त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर रेंजर्स प्रभारी डॉ.सारिका सिंह, जिला सचिव निसार अहमद, तहसील प्रभारी सुनील यादव, प्रशिक्षक अंकित यादव सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।