आमोद मिश्रा बने सप्लाई इंस्पेक्टर
https://www.shirazehind.com/2022/12/blog-post_235.html
जौनपुर।जिले के एक होनहार युवक ने अपनी प्रतिभा की बदौलत अफसर बन गया । यह होनहार है बदलापुर थाना क्षेत्र के बेलावा गांव के निवासी नितेश कुमार मिश्रा का बेटा आमोद दत्त मिश्र।
आमोद ने हाई स्कूल और इंटर तिलकधारी इंटर की पढ़ाई टीडी इंटर कॉलेज से की है। बीएससी 2012 राजबहादुर पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज गुलालपुर B.Ed 2014 आचार्य बलदेव कॉलेज कोपा पतरही से किया। हाल ही आये परीक्षा परिणाम में आमोद सप्लाई इंस्पेक्टर के पोस्ट पर तैनात हुआ है ।