वीआईपी समेत दो ईट भट्ठे पर आबकारी विभाग ने मारा छापा, भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद
https://www.shirazehind.com/2022/12/blog-post_20.html
जौनपुर। आबकारी विभाग की टीम ने सोमवार को वीआईपी समेत दो ईट भट्ठे पर छापेमारी करके भारी मात्रा में कच्ची शराब व दारू बनाने का उपकरण बरामद किया है । टीम के पहुँचने से पहले तस्कर फरार हो गए थे।
जिला आबकारी अधिकारी घनश्याम मिश्र तथा आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र 1 *आलोक सिंह* (कार्यवाहक) व हमराही आबकारी सिपाहियान और उत्तर प्रदेश पुलिस थाना सरायख्वाजा द्वारा हमजापुर ,जौनपुर स्थित VIP और जय हिंद ईंट भट्ठे पर दबिश दी गयी। दबिश के दौरान मौके पर लगभग 50 लीटर कच्ची शराब एवं निर्माण सामग्री व जमीन के अंदर दबी लगभग 630 किलो लहन बरामद की हैं, नियमानुसार मौके में लहन को नष्ट किया गया, साथ ही सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।