पति—पत्नी के झगड़े को पुलिस ने निपटाया
https://www.shirazehind.com/2022/12/blog-post_199.html
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के किरतापुर गांव निवासी —पत्नी के विवाद को मंगलवार को पुलिस के प्रयास से किसी प्रकार समाप्त हुआ। एक बार फिर पति—पत्नी साथ घर वापस गए। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी संजय सोनकर पुत्र सूर्यबली सोनकर की शादी वाराणसी के सिंधौरा थाना क्षेत्र मंगारी अमऊर निवासी किशोर शंकर सोनकर की पुत्री अंजली सोनकर से 12 वर्ष पूर्व हुई थी। संजय पत्नी को अक्सर मारता पीटता रहता था। दो दिन पहले उसने अंजली को बुरी तरह से मारकर पीटकर घर से भगा दिया था।अंजली 5 बच्चों की माँ है। वह 3 छोटे बच्चों को लेकर मायके चली गयी।मंगलवार को तहरीर मिलने पर पुलिस ने थाने बुलाया जहां एसआई आशीष पांडेय, सरिता यादव व महिला हेल्प डेस्क की प्रिया द्विवेदी आदि ने काफी प्रयास करके मामला शांत कराया। इसके बाद दोनों पति—पत्नी एक साथ घर चले गये।