एसडीएम ने गरीबों को वितरित किया कम्बल
https://www.shirazehind.com/2022/12/blog-post_193.html
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत लमहन में सोमवार को उपजिलाधिकारी बदलापुर प्रदीप कुमार ने बढ़ते ठंड के प्रकोप को देखते हुए 30 गरीबों परिवारों को कंबल वितरण किया। साथ ही उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि गरीबों की सेवा करना पुण्य का काम है जो शासन के निर्देशानुसार कंबल का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र पाल, ग्राम प्रधान विनोद पाल, आनंद मिश्रा, राजस्व निरीक्षक अरविंद यादव सहित तमाम ग्रामीण जन उपस्थित रहे।