कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में नही जुटे कांग्रेसी !

 

जौनपुर। नगर में शुक्रवार को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व विधायक अजय राय के नेतृत्व में निकाली गई । यात्रा बदलापुर पड़ाव से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए कोतवाली चौराहे पर जाकर समाप्त हुई। कांग्रेस के इस महत्वपूर्ण यात्रा में जिले के पार्टी के मुख्य नेताओ का चेहरा नही दिखाई पड़ा। इसकी चर्चा कांग्रेस समेत सभी पार्टियों के नेता करते रहे। यात्रा में शामिल न होने वाले कई बरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं से बात किया तो उन्होंने बताया कि मुझे कोई जानकारी ही नही थी एक नेता ने नाम न छापने के शर्त पर कहा कि वर्तमान पदाधिकारी जिले के नेताओ को नही जोड़ पा रहे है तो भरत जोड़ो यात्रा कैसे सफल हो पाएगी।

उन्होंने साफ कहा कि प्रदेश में 1989 के चुनाव में शुरू हुई मंडल कमण्डल की राजनीति से कांग्रेस हासिये पर आ गई है । 2012 विधानसभा चुनाव में जौनपुर सदर विधानसभा की पढ़ी लिखी जनता ने अपना मत देकर कांग्रेस का विधायक चुना । चुनाव जीतने के बाद नेता जी जनता के सुख दुःख के साथी बनने के बजाय हवा हवाई नेता बनने लगे , जिसका खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ रहा है  पार्टी पुनः गर्त में पहुंच गई है। कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के अनुसार पार्टी का यह नेता जिले में होनी वाली पार्टी के सारे बड़े कार्यक्रमो को हाईजैक कर लेता है। इस नेता के सामने जिले का संगठन भी नतमस्तक है ,जिसकी झलकी आज भारत जोड़ो यात्रा में साफ दिखाई पड़ा। इस यात्रा में जिले के बरिष्ठ नेताओ का चेहरा नही दिखा । 

उधर राहुल गांधी अपनी यात्रा कड़ाके की ठंड में राजस्थान में सुबह 7 बजे शुरू कर रहे है , आज जौनपुर में अजय राय अपनी यात्रा दिन में 12 बजे से शुरू किया जो सूर्य ढलने से पहले समाप्त हो गया। जबकि अजय राय कल शाम से ही जौनपुर में आकर ठहरे थे ।

ऐसे नेताओं के भरोसे क्या पूर्वांचल में कांग्रेस मजबूत हो पाएगी ? 


Related

डाक्टर 6217844321695633391

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item