सरकारी नाला पाटने की सूचना पर भारी संख्या में पहुंचे ग्रामीण,जमकर किया विरोध प्रर्दशन
https://www.shirazehind.com/2022/12/blog-post_100.html
जलालपुर (जौनपुर) विकास खण्ड जलालपुर क्षेत्र में शनिवार को एक गांव में उस वक्त हंगामा मच गया जब ग्रामीणों को सूचना मिला कि सरकारी नाले को पाटकर रास्ता बनाया जाएगा। सूचना मिलेते ही सैकडों की संख्या में ग्रामीण नाले के पास इक्ठ्ठा हो गयें और मौके पर पहुचे ही हंगामा करने लगें। ग्रामीणों का गुस्सा उस फूटा जब वह नाले के पास पहुंचे ग्राम पंचायत अधिकारी को देखा। ग्रामीणों के विरोध प्रर्दशन के बाद मौके पर और कोई भी अधिकारी काफी देर तक नही पहुचें तो ग्रामीण वापस चलें गयें।
छातीडीह गांव में एक काफी पुराना नाले को पाटकर रास्ता बननाने को लेकर कुछ दिनो से ठेकेदार और ग्रामीणों के बीच विवाद चल रहा है। ग्रामीण नाले पर रास्ते का निर्माण न हो इस संबंध में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एंव केराकत एसडीएम माज अख्तर खान से भी गुहार लगा चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह ही गांव में ग्राम पंचायत अधिकारी राहुल मौर्या आयें और उन्होंने बताया कि नाले में पाइप डालकर रास्ता बनाने का प्रस्ताव पास है कुछ अधिकारी गांव में आने वाले हैं और नाले पर रास्ते का निर्माण होगा। यह बात जंगल में लगी आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते भारी संख्या में नाले के पास ग्रामीण इकट्ठा हो गए और जमकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों का आरोप था कि गांव के कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए नाला पाटकर रास्ता बनाने का प्रयास किया जा रहा है और नाले के अन्दर जो पाइप डालने की बात कही जा रही है वह पाइप बहुत ही पतली है बरसात के दिनों में उक्त पाइप से पानी का निकासी नही हो सकता है और पूरा गांव डूब जाने का डर है । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय यादव ने बताया कि छातीडीह गांव के अलावां मठिया,सरैया, पराऊगंज सहित अन्य गांव का पानी इस नाले से होते हुऐ करीब 5 किलोमीटर दूर खर्गसेनपुर नहर में जाता है। नाले में पतली पाइप डालकर रास्ता बनाने से बरसात के दिनो पानी नहीं निकल पाएगा और किसानों का पूरा खेत बर्बाद हो जाएगा। इस संबंध में कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी रामदरस यादव ने बताया कि नाले को पाटकर कोई रास्ता का निर्माण नहीं होगा नाले की जगह नाला ही रहेगा। विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से लालती देवी, अखिलेश सरोज, झूले लाल मुसहर, मुन्नीलाल सरोज,दयाराम सरोज, सुरेंद्र यादव, संजय यादव, श्याम बहादुर सहित सैकड़ो की संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे।