डॉ सिद्धार्थ ने गले का ऑपरेशन करके निकाला 9 किलो का ट्यूमर
![]() |
ऑपरेशन से पहले मरीज की हालत |
करीब एक घंटे के सफल ऑपरेशन के बाद मरीज के परिजनों ने राहत की सास ली है।
मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के चोरारी हरिहर गांव के निवासी जगदीश सिंह को पिछले दस वर्षों से गले मे ट्यूमर था। परिजन उनका कई अस्पतालों में इलाज कराया लेकिन मर्ज बढ़ता ही गया हालत यह हो गया ट्यूमर बढ़कर 9 किलो के पार हो गया , मरीज अपनी गर्दन भी नही हिला पा रहा था। दिन प्रतिदिन उसकी परेशानियां बढ़ती ही जा रही थी। दो दिन पूर्व परिवार वाले उन्हें नगर के वाजिदपुर तिराहे पर स्थित डॉ लालबहादुर सिद्धार्थ के पास ले गए, डॉक्टर भी उसकी हालत देखकर इलाज करने से मना कर दिया लेकिन परिवार के बार बार मिन्नत करने के बाद ऊपर वाले पर भरोसा करके उसका ऑपरेशन किया । कठिन परिश्रम से ऑपरेशन करके 45 सेंटीमीटर लम्बा, 28 सेंटीमीटर मोटा और वजन 9 किलो का ट्यूमर निकाला। डॉ सिद्धार्थ ने बताया अब मरीज खतरे से बाहर है जल्द ही स्वस्थ्य होकर आम जीवन जी सकेगा।