कानपुर ने बंगलोर को 5 विकेट से हराया
https://www.shirazehind.com/2022/12/5_30.html
जौनपुर: श्री यादवेश इन्टरकालेज नौपेड़वा में आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को कानपुर की टीम ने बंगलोर को हराकर अगले दौर में प्रवेश कर गई। दोपहर बाद आयोजित खेल में बैंगलोर ब्लास्टर और कानपुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बैंगलोर की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए। दीपक ने सर्वाधिक 35 रन बनाए जबकि मीसम अब्बास ने 12 रन देकर तीन विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर की टीम ने 12 ओवरों में 125 रन बनाकर मैच को जीत लिया। कानपुर की तरफ से विजेंद्र ने सर्वाधिक 46 व राहुल ने 40 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच मीसम अब्बास को चुना गया जबकि मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रवि यादव को प्रबंधक आयुष कॉलेज आफ मैनेजमेंट व संदीप यादव प्रधान काधापुर द्वारा प्रदान किया गया। कमेंट्री मंगल यादव व दीपक यादव ने किया तथा स्कोरर आकाश यादव ने किया। मैच के अंपायर मोहम्मद अनीस व संदीप सिंह रहे। मैच देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ मौजूद रही।