कोशिश का राष्ट्रीय कवि सम्मेलन 1 जनवरी को
https://www.shirazehind.com/2022/12/1_30.html
जौनपुर। जनपद की साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था कोशिश के तत्वावधान में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें देश के ख्यातिलब्ध कवि व शायर अपनी रचनाओं से समां बांधेंगे। यह जानकारी संयोजक प्रो. आरएन सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुये बताया कि सम्मेलन में कवि जगदीश पंथी-सोनभद्र, राजेन्द्र तिवारी लल्लू-मिर्जापुर, डा राहुल अवस्थी-बरेली, रास बिहारी पांडेय-मुंबई, डा चंद्र त्रिपाठी-आजमगढ़, मैकश आज़मी-आजमगढ़, रत्नेश तिवारी चंचल-भभुआ कैमूर पधार रहे हैं।सम्मेलन का आयोजन 1 जनवरी 2023 दिन रविवार को को पूर्वाह्न 11 बजे से नगर के टीडी कॉलेज के बलरामपुर हाल में होगा।