केराकत की काली माता का वार्षिक श्रृंगार व भण्डारा 1 को
https://www.shirazehind.com/2022/12/1.html
केराकत, जौनपुर। केराकत की माता काली जी का भव्य वार्षिक श्रृंगार एवं भव्य भण्डारा का आयोजन सुनिश्चित हुआ है जो 1 जनवरी 2023 दिन रविवार को होगा। स्थानीय नगर के काली जी मन्दिर रामलीला मैदान के प्रांगण में यह आयोजन जय मां काली जागरण मंच के तत्वावधान में होगा। इस आशय की जानकारी देते हुये आयोजन समिति ने मां के समस्त भक्तों को उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील किया है।