सड़क निर्माण को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे नैपाली यादव को प्रशासन ने मनाया
https://www.shirazehind.com/2022/11/blog-post_94.html
जौनपुर। पिछले 15 वर्षों से खराब सड़क के निर्माण को लेकर बीते डाला छठ पर सुबह प्रसाद ग्रहण कर भूख हड़ताल पर बैठे श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली को जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में बीती रात पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह ने आश्वासन देकर मना लिया। श्री सिंह ने 15 दिन के अन्दर सिपाह से मां अचला देवी घाट मार्ग पर सीवर कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया। साथ ही यह भी कहा कि इसके बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया है, क्योंकि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा घोषणा भी किया गया है कि कई वर्षों से जर्जर सभी सड़कों का निर्माण होगा। श्री सिंह ने भूख हड़ताल पर बैठे श्री यादव को पानी पिलाकर उनका आमरण अनशन तोड़वाया। साथ ही कहा कि आज उठिये और भोजन—पानी कीजिये। आपकी मांगों को शासन—प्रशासन से अवगत करा दिया गया है। बता दें कि श्री यादव सिपाह सभासद प्रतिनिधि एवं छठ पूजा समिति अचला देवी घाट के अध्यक्ष हैं जो पिछले वर्ष डाला छठ पर उक्त सड़क के निर्माण को लेकर अन्न त्याग दिये हैं। इस वर्ष डाला छठ तक उक्त सड़क के बारे में कोई सुधि न लेने पर वह छठ पूजा के दिन गोमती नदी में स्नान कर भगवान सूर्य को प्रणाम करते हुये प्रसाद ग्रहण करके वहीं घाट पर स्थित अचला देवी मन्दिर प्रांगण में भूख हड़ताल पर बैठे गये। इसको गम्भीरता से लेते हुये जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में बीती रात पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह ने आश्वासन देकर श्री यादव का भूख हड़ताल समाप्त करवा दिया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद जौनपुर के अधिशासी संतोष मिश्रा के अलावा अवकाशप्राप्त उपनिरीक्षक राम बिहारी सिंह, पत्रकार सुशील स्वामी, समाजसेवी अंकुर मिश्रा, मनीष श्रीवास्तव, पूजा यादव, राजू यदुवंशी, मनीष साहू सहित तमाम क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।