सड़क पर मरी पड़ी गाय की सूचना के बाद भी एसडीएम ने की अनदेखी
मुफ्तीगंज जौनपुर मुख्य सड़क पर रामपुर गांव के पास एक गाय मरी पड़ी थी। रसूलपुर औझाइनियां गांव निवासी पंकज कुमार राय ने दोपहर में इसकी सूचना एसडीएम माज अख्तर को उनके सीयूजी नंबर पर देनी चाही लेकिन उनका फोन नहीं उठा। शाम को एक बार फिर गाय के पड़ी होने की चर्चा होने लगी तो देवीप्रसाद राय, अजय कुमार यादव, पप्पू मिश्रा, रामपलट, वीरेन्द्र चौहान मौके पर पहुंच गए।
लोग एक बार फिर एसडीएम को फोन करने की बात कर ही रहे थे कि एसडीएम जौनपुर की ओर गुजरे। देवी प्रसाद राय ने बताया कि एसडीएम ने गाय को देखा भी लेकिन वे रुके नहीं चले गए। एसडीएम की बेरुखी से क्षुब्ध होकर नागरिक भी अपने अपने घर जाने लगे। तभी एक कुत्ता पहुंच कर गाय को नोचने लगा। जा रहे नागरिक वापस लौट कर आये और कुत्ते को भगाया।
घटना से मर्माहत और एसडीएम की उपेक्षा से आक्रोशित नागरिकों ने तहसील प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना पर गौराबादशाहपुर थाना के प्रभारी लक्ष्मण विक्रम सिंह ने हेड कांस्टेबल जुबोध यादव को मौके पर भेजा। हेड कांस्टेबल ने गाय को उठवाकर दफन कराया। तब जाकर मामला शांत कराया।
इस बारे में गौरा बादशाहपुर थाना प्रभारी लक्ष्मण विक्रम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली तो उन्होंने गाय को उठवाकर दफन कराया। उन्होंने तहसील प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी से इनकार किया।