जलालपुर में बाइक चोर गैंग सक्रिय, दो दिन में उड़ायी गयी दो बाइक
https://www.shirazehind.com/2022/11/blog-post_88.html
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोर गैंग सक्रिय है। चोरोंं ने दो दिन के अंदर दो बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस एक भी बाइक बरामदा नही कर पाइ है। बाइक चोरी की घटना पर अंकुश लगाने में पुलिस पूरी तरह से विफल नजर आ रही है। आरोप है कि पुलिस बाइक चोरी का मुकदमा भी नहीं दर्ज कर रही है। मालूम हो कि थौर गांव निवासी सचिन पराऊगंज बाजार में शुक्रवार देर शाम दवा लेने एक प्राइवेट हॉस्पिटल पर आया हुआ था। सचिन दवा लेकर वापस आया तो देखा कि उसकी बाइक गायब है। सचिन द्वारा पहले बाइक को खुद खोजने का प्रयास किया गया जब बाइक नहीं मिली तो उसने पराऊगंज पुलिस चौकी पर सूचना दिया वहां सुनवाई नही हुई तो सचिन ने शनिवार की सुबह थाने पर लिखित सूचना दिया। आरोप है कि पुलिस मुकदमा दर्ज करने में हीला—हवाली कर रही है। बाइक चोरी की दूसरी घटना महिमापुर गांव का है। हरिपुर गांव निवासी युवक रेलवे क्रॉसिंग के पास बाइक खड़ी करके कुछ सामान खरीद रहा था। वापस आकर देखा तो उसकी अपाचे बाइक गायब थी। पीड़ित ने थाने पर सूचना दिया है। वहीं पुलिस जल्द बाइक बरामद करने की दावा कर रही है।