कट्टा, कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2022/11/blog-post_86.html
जौनपुर। सिंगरामऊ थाने की पुलिस ने अवैध असलहा और कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
थाना सिंगरामऊ पुलिस टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र व गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर सिरकिना नया पुल से एक कट्टा 315 बोर व मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर लिए हुए अभियुक्त सुन्दरम तिवारी पुत्र बालकृष्ण तिवारी निवासी बहुर थाना सिंगरामऊ जौनपुर को गिरफ्तार किया गया।