सुधांशू यादव का हुआ सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन,गांव में छाई खुशहाली
https://www.shirazehind.com/2022/11/blog-post_840.html
जौनपुर। विकास खण्ड सोंधी (शाहगंज) के पोरई कलां गांव निवासी सुधांशू यादव पुत्र सूबेदार यादव (वकील)का सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ है ऐसा प्रथम प्रयास में ही हुआ है जिससे शुभ चिंतकों में खुशी की लहर छा गई है।सब इंसपेक्टर पद पर चयन से उनके परिवार व गांव में हर्ष व्याप्त है। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर परिजनों ने खुशी का इजहार किया ऐसे में उनके घर पर बधाई देने वालों लोगों का ताता लगा हुआ है।
गौर तलब है कि उक्त गांव निवासी सुधांशू यादव की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा गांव व सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली के छात्र रहे। शुरू से मेधावी छात्र के रूप में अपनी पहचान बनाई थी। माध्यमिक शिक्षा गांव के पश्चात उच्च शिक्षा के लिए जौनपुर तिलकधारी महाविद्यालय में चले गए इसके बाद प्रयागराज में जाकर लक्ष्य सब इंस्पेक्टर का बनाया जहां से शिक्षा - दीक्षा पूरा की अपनी कड़ी मेहनत के बाद यह स्थान पाया। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व बाबा स्व.भगीरथी यादव को दिया है फिलहाल श्री यादव बात चीत में स्व.माता व बाबा के न होने की बात कहकर भावुक हो गये ।