वर्चस्य को लेकर किन्नरों के दो गुटों में खूनी संघर्ष, कई घायल
सैनी कोतवाली गेट के बाहर किन्नरों के दो गुटों में इलाके के बटवारे को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। दोनों तरफ से जमकर लात-घुसे और डंडे चले। मार-पीट के दौरान मौके पर अफरातफरी मच गई। घंटो सड़क पर जाम जैसी स्थित बनी रही।
आप को बता दे कि राधिका किन्नर बधाई वसूलने का काम करती है। उनका आरोप है कि फतेपुर जनपद के खागा की रहने वाली करिश्मा नाम की किन्नर ने उससे कहा कि तुम लोग सिराथू इलाके में भी बधाई वसूलों, जिस पर राधिका अपने शागिर्दों के साथ इलाके में बधाई वसूलने लगी। लेकिन अब वो बाहरी किन्नरों को बुला कर वसूली कराने लगी। एक दूसरे से झगड़ा करवाती है। यहां तक कि गोली मारने की भी धमकी देती है। आरोप है कि सुलह समझौता कराने का झांसा देकर थाने के सामने बुलाया और फिर सब लोग मिलकर मार-पीटा। हालांकि यही इलज़ाम दूसरे गुट के किन्नरों ने भी लगाया ।