बदहाल सड़क की हालत से ग्रामीण परेशान ,आए दिन स्कूली बस उतर जाती है खेतों में

 

खेतासराय(जौनपुर) नेशनल हाइवे से लगीं मारूफ़पुर और सुम्बुलपुर गाँव की सड़क सालों से खस्ता हालत है । जिससे लोगों की परेशानी का सबब बनी हुई है। आज तक यहां रहने वाले लोग सड़क जैसी समस्या से जूझ रहे हैं। इस गांव की मुख्य समस्या सड़कों की है ।


 मुख्य रोड से दोनों गाँव की रोड की हालत बहुत जर्जर हैं,सड़क हादसों को न्यौता दे रही हैं। रोजाना यहां से हजारों वाहन गुजरते हैं। यह रोड जगह-जगह से टूटी हुई हैं। 

इसमें गहरे गड्ढे हैं जिन्हें हाल ही में स्थानीय लोगों ने मलबे से भर दिया है, लेकिन परेशानी अभी खत्म नहीं हुई है। बरसात में पानी की निकासी सुचारू ढंग से न होने की वजह से सड़कें पानी से लबालब हो उठती हैं। क्योंकि रोड में गहरे गड्ढ़े होने से गाड़ियां धीरे-धीरे निकलती हैं। इस समस्या को लेकर स्थानीय लोग कई बार विधायक, मंत्री व सांसद से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन इसका कोई समाधान होते नहीं दिख रहा हैं। 

गांव के सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल्ला फारूक, सालिम प्रधान, रब्बानी और अबू तल्हा ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है ।

Related

डाक्टर 3801554728080984931

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item