प्रसव के दौरान परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मी पर लगाया धनउगाही का आरोप
https://www.shirazehind.com/2022/11/blog-post_722.html
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव के दौरान स्वास्थ्य कर्मी द्वारा धनउगाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि सुविधा शुल्क ना देने पर मरीज के साथ लापरवाही बरती जाती है। जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के मोकलपुर गांव निवासी मालती यादव पत्नी संदीप यादव को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला के जननी सुरक्षा केंद्र पर भर्ती कराया गया। परिजनों का आरोप है कि प्रसव के पूर्व स्वास्थ्य कर्मियों ने महिला परिजनों से एक हजार रुपया की मांग किया था। प्रसूता ने बच्ची को जन्म दिया। परिवार के लोग मिठाई लेकर महिला स्वास्थ्य कर्मी के पास पहुंचे। तो उन्होंने एक हजार रुपया की मांग करते हुए मिठाई लेने से इनकार कर दिया। साथ ही कहा कि रुपया मिलने के बाद ही प्रसूता को मिलने वाली जननी सुरक्षा का लाभ दिया जाएगा। परिजनों ने 500 रुपया दे रहे थे। इसके बाद भी बात नहीं बनी। महिला के परिजन आक्रोशित हो उठे जो अस्पताल पर जमकर हंगामा शुरू कर दिये। इसके बाद मामला प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के पास पहुंचा जिन्होंने डांट—फटकार लगाकर मामले को शांत कराया।